जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है वहां नसीबो को भी झुकना

जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है वहां नसीबो को भी झुकना पड़ता है, जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वह कोई नहीं सिखा सकता…🙏🏃🏻जगाते रहिए। लव जिहाद के नित्य नए उदहारण बताते है कि हमारी माताऐ अपनी जिम्मेवारी सही रूप से नही निभापा रही है। आप ही की जागरूकता से समाज को बचाया जा सकता है। ज्ञान की लो को बुझने ना दे अज्ञानता का अन्धकार तभी खत्म होगा। आक्रोश पैदा करे और विरोध करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️