भ्रष्टाचार

तुम लोगतंत्र रथ पर सवार
सबके बन बैठे प्राणाधार
मिलता है तुमको जनाधार
नित नूतन करते आविष्कार
किसकी क्षमता है घर बैठे
जो आज तुम्हारा तिरस्कार
जीवन शक्ति के चमत्कार
हे दुशासन हे अनाचार हे भ्रष्टाचार
घनघोर घटा छाई है
पावस की रात अंधेरी है
लेकिन तेरी ज्योतिर्गमय किरणों ने
क्या घटा बिखेरी है
हे श्यामवर्ण तेरी चंदन
चितवन तो बड़ी घनेरी है
तुम गंगा के उद्गगम से लघु
बन जाते हो सागर अपार
हे दुराचार हे अनाचार हे भ्रष्टाचार
तू शंकर सा है अविनाशी
घट घट का है तू ही वासी
रामेश्वर हो या हो काशी
नर नारी हो या सन्यासी
सुख है तुमने महामंत्र
हर कण कण है तेरी दासी
तुम रोम रोम में रमते हो
सचमुच जैसे हो निरंकार
हे दुराचार हे अनाचार हे भ्रष्टाचार
तुम श्वेत वस्त्र के धारक हो
तुम सत्य अहिंसा मारक हो
तुम हर कुर्सी में बसते हो
हर फाइल के तुम कारक हो
हे पाप कर्म के उच्च शिखर
तुम पूज्य आत्मा संहारक हो
तुम सूर्य चंद्र पर छा जाते
बन राहु केतु के अंधकार
हे दुराचार हे अनाचार हे भ्रष्टाचार
तुम नेत्रा युग के रावण हो
तुम हो द्वापर के कंस राज
इस कलयुग में बन बैठे हो
मर्यादा की तुम हंसराज
हे गरल कुंड हो सावधान
तेरा होगा विध्वंस राज
इस पावन धरती पर होगा
तेरा भी अंतिम संस्कार
हे दुराचार हे अनाचार हें भ्रष्टाचार
साहिल अहमद