कदम रुकने ना चाहिए..
– September 16, 2018
मंजिल तेरी दुर ही सही,
कदम रुकने ना चाहिए।
गर लाख मुसीबते आये,
होसले झुकने ना चाहिए।।
गर पाना है मंजिल तुझे,
अपने होसलो को दे उड़ान तू।
कर दे मुमकिन हर राह तू,
कि होसले परवान चढ़ना चाहिए ।।
आवाज़ करले अपनी बुलंद,
होसलो में भर ले जान तू।
कस ले कमर अब ठान ले,
तेरी किस्मत बदलनी चाहिए ।।
गर पाना हैं शोहरत तुझे,
खुद को बदल दे तू अभी।
कर लें अभी ये फैसला,
दुनिया ने झुकना चाहिए ।।
गर लाख हो गर्दिश में तू,
उठ सवेरा आयेगा ।
जो चल पड़ा तु राह पर,
तेरी गर्दिशो को जाना चाहिए ।।
जो राह में पत्थर आये,
उनको हटाते चलना तू।
जहाँ पड़े तेरे कदम,
पहचान बननी चाहिए ।।
मंजिल तेरी दुर ही सही,
कदम रूकने ना चाहिए ।
कदम रूकने ना चाहिए ।।
लोकेश कोचले, बड़वाह