तुम आँसू ऐसे नहीं बहाओ

तुम आँसू ऐसे नहीं बहाओ, दूर मेरे जाने पर।
करो नहीं खुद को कमजोर ,मेरे बिछुड़ जाने पर।।
तुम ऑंसू ऐसे नहीं ——————————।।
मैंने भी तो किया है तुमको, प्यार बहुत दिल से।
रहा नहीं मैं तुमसे दूर ,कभी भी सच में दिल से।।
मुझको भी तो है अफसोस, साथ यह छूट जाने पर।
तुम ऑंसू ऐसे नहीं———————–।।
अब तो करना तू प्यार, इस चमन को मेरे बाद।
जिसको किया था हमने कल , मुहब्बत से आबाद।।रखना गुलजार सदा इसको, मेरे परदेश जाने पर।
तुम ऑंसू ऐसे नहीं ——————————।।
तुम अकेले हो नहीं, मत होना निराश तुम कभी।
ख्वाब खत्म हुए नहीं , मत खोना उम्मीद तुम कभी।।
गाना मेरे ये गीत तुम, याद मेरी सताने पर।
तुम ऑंसू ऐसे नहीं————————।।
रचनाकार एवं शिक्षक-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847