पत्नी
कपड़े का व्यापारी सपना देख रहा था !
कोई ग्राहक बीस मीटर कपड़ा मांग रहा था !!
खुश होकर व्यापारी ने थान संभाला !
और बीस मीटर कपड़ा फाड़कर निकाला !!
तभी उसकी पत्नी जोर से चमकी !
पति की हरकत देखकर धमकी !!
हाय राम ! यह क्या कर रहे हो ?
नई की नई चादर फाड़ रहे हो…
पति यह सुनकर नींद में ही बुदबुदाया !
और अपनी पत्नी को गुस्से में चिल्लाया !!
अरे ! कमबख्त… हर दम तू टोकती है !
दुकान में भी मेरा पीछा नहीं छोड़ती है !!
• विशाल शुक्ल