किसी मेहनती मर्द के साथ रिश्ता हर किसी

किसी मेहनती मर्द के साथ रिश्ता हर किसी
के लिए नहीं होता इसी वजह से आज कल कुछ महिलायें ऐसे मर्दो में दिलचस्पी रखती हैं जिनकी ज़िंदगी का कोई मकसद या नज़रिया नहीं होता एक मेहनती मर्द के साथ रिश्ता इस बात को समझना है कह वो आपके लिए हमेशा उपलब्ध नहीं हो सकता आप सोच सकते हैं कह कुछ वक़्त्तों में वो रिश्ते में पूरी तरह शामिल नज़र नहीं आरहा मगर हक़ीक़त में ऐसा नहीं है यह बिल्कुल उसके उलट है वो हर सुबह उठ कर हर मौके पर मेहनत करता है ताकि आपके लिए वो एक अच्छा भविष्य बना सके