धर्मो रक्षति रक्षितः। रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की

धर्मो रक्षति रक्षितः। रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की भी चिंता करें क्योंकि, जहां धर्म कमजोर होता है वहा रोटी छीन ली जाती है, कपड़े फाड़ दिए जाते है और मकान जला दिए जाते हैं। दिल्ली देश का दिल है और दिल का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी होता है…🙏🏃🏻♂️मतदान अवश्य करे। मतदान को बोझ ना समझे इसे अपना सौभाग्य और कर्तव्य समझे और अपने मताधिकार का उपयोग करके एक सशक्त सरकार बनाए। आज आपकी अँगुली मे लगी स्याही ही कल किसी की तरफ अँगुली उठाने के काबिल बनाएगी वरना आपको कोई अधिकार नही हैं कुछ बोलने का। राष्ट्र नव निर्माण चल रहा हैं अपना योगदान अवश्य दे। राष्ट्रहित को सर्वोपरि मान कर मतदान करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🪷🚭‼️