चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जाऐं तो किसी के मस्तक तक पहुंच जा

चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जाऐं तो किसी के मस्तक तक पहुंच जाते हैं और दाल के साथ मिल जाऐं तो खिचड़ी बन जाते है अर्थात हम कौन हैं उसके महत्व से ज्यादा किनकी संगत में हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है…🙏🏃🏻♂️आत्मीयता के संबंधो को जीवित रखे। सामाजिक समरसता को बनाए रखिए जो हमे आपस मे उलझा कर और लड़ा कर अपना मन्तव्य पूर्ण करना चाहते है उनसे सतर्क रहो और संगठित होकर रहे। हम जबतक सौ करोड़ है तब तक ही शक्तिवान है वरना एक, दो, तीन, चार और ज्यादा से ज्यादा पाँच प्रतिशत है और फिर हम शक्तिहीन होकर रह जायेगे। जागो तो एक बार प्यारो जागो तो। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम… भारत माता की जय 🚭‼️