मंजिल अधूरी रह जाती हैं,

मंजिल अधूरी रह जाती हैं,
बिना उसके।
ख्वाहिश खत्म हो जाती हैं ,
बिना उसके ।
इस दिल की गहराइयों में जीतना तुम डूबोगे,
तुम इसमें खुद को ही पाओगे ।
जीना, मरना, कसमें, वादे
सब तुमसे ही है मेरा ,
क्या है मुझमें मेरा सब तो है बस तेरा।
जिंदगी की हर समस्या मजेदार हो जाता हैं ,
जब तेरा हाथ मेरे हाथ में होता है।
“हमसफर”