Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2024 · 2 min read

थोड़ा हल्के में

थोड़ा हल्के में ले लो यार
——————————————–
थोड़ा हल्के में ले लो यार
कुछ इधर उधर हो जाए , तो झेलो यार,
परफेक्शन की सेंचुरी , खुदा की बैट से भी भूली है
फिर उसकी होम पिच पर , हम किस खेत की मूली है?
इंसान ही बनकर रहे, बेहतर है ये अवतार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
बॉल बैट की जंग में, आखिरी ओवर का इत्तेफाक
चैक, मैट होते ही, राजा चित्त , वज़ीर अवाक ?
मेरी गलती , तेरी भूल ,छोड़ो ये है बहस फ़िज़ूल
उलझना क्यों खाली पीली , वक्त करना क्यों बेकार
थोड़ा हल्के में ले लो यार।
मैच दर मैच, परफॉर्मेंस बदलता है
सांझ का सूरज भी, भोर ऊपर चढ़ता है
पिटा प्यादा भी एक दिन , आखिरी चाल चलता है ।
जीवन के मैदान में हम खेलते अंदर दूर इस पार
भीड़ खचाखच चारों ओर, चीयर्स हूटिंग बेशुमार
इग्नोर करो, डिलीट मारो, ट्यून कर लो स्पेस का तार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
गुरूर के छक्के का, कैच तो लपका जायेगा
हाथी और ऊंट भी बिसात पर धरा खड़ा रह जायेगा।
मतलब के पहिये पर अपने , कभी ब्रेक तो मार
हारकर भी देख ले , खेल बड़ा है मजेदार
बड़ी जीत के लिए हारे तो,मामूली सी है ये हार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
रचयिता
शेखर देशमुख
J 1104, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2, सेक्टर 78
नोएडा (UP)
थोड़ा हल्के में ले लो यार
——————————————–
थोड़ा हल्के में ले लो यार
कुछ इधर उधर हो जाए , तो झेलो यार,
परफेक्शन की सेंचुरी , खुदा की बैट से भी भूली है
फिर उसकी होम पिच पर , हम किस खेत की मूली है?
इंसान ही बनकर रहे, बेहतर है ये अवतार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
बॉल बैट की जंग में, आखिरी ओवर का इत्तेफाक
चैक, मैट होते ही, राजा चित्त , वज़ीर अवाक ?
मेरी गलती , तेरी भूल ,छोड़ो ये है बहस फ़िज़ूल
उलझना क्यों खाली पीली , वक्त करना क्यों बेकार
थोड़ा हल्के में ले लो यार।
मैच दर मैच, परफॉर्मेंस बदलता है
सांझ का सूरज भी, भोर ऊपर चढ़ता है
पिटा प्यादा भी एक दिन , आखिरी चाल चलता है ।
जीवन के मैदान में हम खेलते अंदर दूर इस पार
भीड़ खचाखच चारों ओर, चीयर्स हूटिंग बेशुमार
इग्नोर करो, डिलीट मारो, ट्यून कर लो स्पेस का तार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
गुरूर के छक्के का, कैच तो लपका जायेगा
हाथी और ऊंट भी बिसात पर धरा खड़ा रह जायेगा।
मतलब के पहिये पर अपने , कभी ब्रेक तो मार
हारकर भी देख ले , खेल बड़ा है मजेदार
बड़ी जीत के लिए हारे तो,मामूली सी है ये हार
थोड़ा हल्के में ले लो यार ।
रचयिता
शेखर देशमुख
J 1104, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2, सेक्टर 78
नोएडा (UP)

Loading...