बड़े परिवर्तन तुरंत नहीं हो सकते, लेकिन प्रयास से कठिन भी आस
बड़े परिवर्तन तुरंत नहीं हो सकते, लेकिन प्रयास से कठिन भी आसान हो जाता है, जब हम अकेले हों तब अपने विचारों को संभालें और जब हम सबके बीच हों तब अपने शब्दों को संभालें, हमें उन गतिविधियों, व्यवहारों और निर्णयों को अवश्य दोहराना चाहिए जो जीवन में सफलता लाए थे…🙏🏃🏻♂️संस्कार देते रहे। बच्चों को सही और गलत का बोध कराते रहे उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े, समाज के हर पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाये। वो जीवन में जो भी कार्य करेंगे आपको ध्यान में रखकर ही करेंगे। आपके द्वारा दिये सही संस्कार और परवरिश उन्हें सभी परिस्थितियों से लड़ना सीखते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय 🚭‼️