*तू कोशिश तो कर*

छंट जाएंगे ये बादल जब
रोशनी भी आएगी
तमन्ना है जो भी तेरी
वो मेहनत से ही मिल पाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
राहों में तूफान भी आएंगे
ख्वाबों में अंधेरा होगा बहुत
तू हिम्मत कभी न हारना,
सही राह भी मिल जाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
हर मुश्किल में, हर दर्द में,
तू अपने कदम बढ़ाते रहना
धैर्य का दामन थामे रखना,
जीत ख़ुद तेरे पास आएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
मंज़िल की दूरी मायने नहीं रखती
जब हम कदम तेरे साथ है,
बस तेरी सोच और सच्ची मेहनत ही
अब तेरे सपनों को साकार कर पाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
एक दिन मंज़िल भी मिल जाएगी।
सपनों के पंखों को मत काट,
उन्हें आकाश में उड़ने दे,
कभी ठोकरों से न घबराना,
एक दिन समतल राह मिल जाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
बादल कभी न सदा रहते,
सूरज की किरणें रास्ता बना ही लेती है
तू खुद को पहचान, यार,
हर मुश्किल में जीत मिल जाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
वक़्त का चक्र घूमेगा ज़रूर,
आशा की नज़र कभी न हारेगी,
तू खुद पर यकीन करेगा जब
मंज़िल खुद तुझसे मिलने आएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
मंज़िल भी मिल जाएगी।
रुकावटें आती हैं राह में कई
लेकिन तुझे कोई रोक नहीं सकता,
तेरा संघर्ष ही तेरा असली हथियार है
हर कठिनाई तुझसे हार जाएगी
तू कोशिश तो कर मेरे यार
एक दिन मंज़िल भी मिल जाएगी।