सूचना
बसंत पंचमी//// सरस्वती पूजा पर्व के पावन अवसर हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित *
———————+++++——————-
संस्था बृजलोक अकादमी (आगरा) अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित करती हैं ।
आकर्षक सम्मानोपाधि (सरस्वती रत्न) प्रशस्ति पत्र और संस्था मनोनयन पत्र व सदस्यता परिचय पत्र प्रेषित किये जायेंगे।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं को
प्रोत्साहन स्वरूप सत साहित्य व आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र आदि पंजीकृत डाक से प्रेषित किये जायेंगे।
उपर्युक्त सम्मान हेतु जीवन परिचय
1 फरवरी 2025 से पूर्व निम्न व्हाट्सएप्प नं. पर भेज सकते हैं।
विशेष- बीते वर्ष 2024 का कोई एक सम्मान पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
व्हाट्सएप्प नं. 9627912535
पंजीकरण शुल्क – 351/-