Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2024 · 1 min read

नयी कोपलें लगी झाँकने,पा धरती का प्यार ।

दोहा
****************—***********

नयी कोपलें लगी झाँकने,पा धरती का प्यार ।
रचने को तैयार दिखें ये, खुद अपना संसार ।।

पाकर पावन साथ किरण का,पाया नव आकार ।
सुंदर हरी-भरी धरती है ,जीवन का आधार ।।

हिम्मत से हर कठिन राह पर , चलने को तैयार ।
सहने को आतुर लगतीं हैं ,कुदरत का हर वार ।।

अपने आँचल की छाया से, धरा करे सिंगार ।
महक रही कोमल पंखुड़ियाँ,करती हैं अभिसार ।।

प्रकृति प्रेम का अजब नज़ारा, आज हुआ साकार ।
खूब मिला है नव जीवन को ,मौसम का उपहार ।।

ज्योटी श्रीवास्तव( jyoti Arun Shrivastava)
अहसास ज्योटी 💞✍️

Loading...