नया साल आने वाला है
नई उम्मीदें, नई उमंगें
नए इरादे, नई तरंगें
लेकर आने वाला है
ये साल जाने वाला है
नया साल आने वाला है।
सब खुशियाँ भर दे जीवन में
रंगों को रंग दे आंगन में
भर दे आंगन धन दौलत से
रहे कोई कमी न सोहरत में
जो सपने अधुरे रह गए
उन्हे पूरा कर के दिखाना है
ये साल जाने वाला है
नया साल आने वाला है।