मोम का पुतला
हमने जैसे ही
मोम का पुतला बनाया !
पड़ोसी ने चुपके से आग लगाया !!
हमने पूछा…
मियां ! ये क्या कर रहे है ?
वे झठ बोले…
पाक की भूमिका अदा कर रहे है !!
हम समझ गए !
कि काश ! हम मोम की जगह
पत्थर का पुतला बनाते !
तो ये दुष्ट नापाक पड़ोसी
कभी भी जला न पाते !!
• विशाल शुक्ल