Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2024 · 1 min read

तुम्हारा नुकसान

तुमने जो मुझको दूर किया
वह नुक़सान तुम्हारा था
जिस दिल को चकनाचूर किया
वह मकान तुम्हारा था…
(१)
मुझे अपने लिए कोई ग़म नहीं
अफ़सोस है लेकिन तुम्हारे लिए
जान का तोहफ़ा लाने वाला
मैं मेहमान तुम्हारा था…
(२)
ख़ैर, मैं तो एक फ़नकार ठहरा
ज़हर को भी अमृत बना लूंगा
मेरे गीतों और नज़्मों को
अरमान तुम्हारा था…
(३)
चाहे जितनी देर लगे लेकिन
यह बात तुम समझोगी ज़रूर
मेरा प्यार कुदरत से मिला
वरदान तुम्हारा था…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#आशिक #शायर #प्रेमी #कवि
#प्रेमिका #टीस #कसक #पीड़ा
#वेदना #HeartBreak #Love

Loading...