मैया का जगराता- भजन- रचनाकार -अरविंद भारद्वाज

मैया का जगराता
मेरी मैया शेरो वाली, मेरे जगराते में आना
भैरू जी को लाना, संग में हनुमत जी को लाना
मैया के जगराते में सब, झूम के नाचे गाँए
भूल के दुखड़े अपने सारे, मेहंदी लाल लगाए
लगा दो सबकी पार ये नैया, गौरी मां संग में लाना।
मेरी मैया शेरो वाली, मेरे जगराते में आना
भैरू जी संग में लाना, हनुमत जी संग में लाना
तू ही अम्बे तू ही काली, तुम से जग खुशहाली
रुप नौ लेकर आई तू माँ, मैया शेरोवाली
आस लगाए भक्त तेरे जग, खुशियों से भर जाना।
मेरी मैया शेरो वाली, मेरे जगराते में आना
भैरू जी संग में लाना, हनुमत जी संग में लाना
जोत हाथ में लेकर मैया, दर हम आए
भर दो झोली सबकी मैया, तुझको भेंट चढ़ाए
भजन तेरे मैया रानी, हम सब ने मिलकर गाना
मेरी मैया शेरो वाली, मेरे जगराते में आना
भैरू जी संग में लाना, हनुमत जी संग में लाना
© अरविन्द भारद्वाज