SLVIP is a nationwide online bookmaker, a fun place for mill
दुनिया की हर वोली भाषा को मेरा नमस्कार 🙏🎉
*सबको भाती ई एम आई 【हिंदी गजल/गीतिका】*
हर घड़ी ज़िन्दगी की सुहानी लिखें
सिमट रहीं हैं वक्त की यादें, वक्त वो भी था जब लिख देते खत पर
क्या बुरा है जिन्दगी में,चल तो रही हैं ।
कच्ची उम्र में प्रतियोगिता
इंसान की इंसानियत मर चुकी आज है
बेटियों को मुस्कुराने दिया करो
जिंदगी कैमेरा बन गयी है ,
विस्मृत से प्रण
Dr. Ravindra Kumar Sonwane "Rajkan"
गीत सुनाता हूं मरघट के सुन पाओगे।
जो "नीट" है, उसे क्लीन होना चाहिए कि नहीं...?
बनी दुलहन अवध नगरी, सियावर राम आए हैं।
अधिकतर प्रेम-सम्बन्धों में परिचय, रिश्तों और उम्मीदों का बोझ
चमकते सूर्य को ढलने न दो तुम
ना कर नज़रंदाज़ देखकर मेरी शख्सियत को, हिस्सा हूं उस वक्त का
------------------ समझौता -------------------