Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Feb 2022 · 1 min read

अगले जन्म में ही सही

था मेरे दिल के करीब बहुत
जो आज दूर जाकर बैठा है
मिलेगा मुझसे कोई अच्छा
यही उम्मीद लगाकर बैठा है।।

है मेरी भी दुआ यही उसके लिए
मिल जाए उसे जो मुझसे अच्छा है
रखें खुश उसे वो हरपल जीवन में
उसके लिए मेरी तो बस यही इच्छा है।।

मिले नहीं दिल हमारे इस जन्म में
शायद अगले जन्म में उसका साथ मिले
है तम्मन्ना अब तो मेरी बस इतनी सी
अब जल्दी से मुझे अगला जन्म मिले।।

इन्तज़ार करूंगा बैठकर उसका मैं
सिर्फ वो ही नहीं इसबार दिल भी मिले
होगी चाहत यही मेरी अगले जन्म में भी
मुझे तो बस वो ही मेरा महबूब मिले।।

भूल जायें ये सारे गम भी मेरे
जब वो मुझे अगले जन्म में मिले
मिटा देता है गम सात जन्मों के
अगर सच्चा हमसफर तुमको मिले।।

जानता हूं रब भी मुझे अब और
नहीं, तरसाएगा इस जीवन में
दिख रही उम्मीद जो अगले जन्म में
जल्द ले जायेगा मुझे उस जीवन में।।

Loading...