शोषित वंचित कौन है..?

शोषित वंचित कौन है..?
शोषित वंचित रटते रहे
लेकर अधूरा ज्ञान
शोषित वंचित कौन है
इसका भी नहीं पहचान..
शोषित वंचित कौन है,
इसका भी नहीं है ज्ञान
कहते हैं वो स्वयं को
बहुत बड़ा विद्वान..
खाते हैं कसमें जहाँ
गीता पर रख कर ध्यान
विद्यालय में वंचित है
भगवद्गीता का वो ज्ञान..
कवि कविता करते गए
सिर्फ अपना आत्मसम्मान
सस्कृति लोप होता गया
रील बनाता इंसान..
भूखा मर गया माता-पिता
खाकर जहर मकान
बेटा आइएएस ट्रेनिंग ले रहा
हरियाणा में जान..
कभी ध्यान आया नहीं
अनुच्छेद 28, 30 का ज्ञान
दोयम दर्जा हिन्दू को मिला
पढ़ो अपना संविधान..
शोषित वंचित कौन है
भली भाँति इसको जान…
मौलिक एवं स्वरचित
सर्वाधिकार सुरक्षित
© ® मनोज कर्ण
कटिहार ( बिहार )
तिथि – १३/०४/२०२५
चैत्र ,शुक्ल पक्ष,पूर्णिमा तिथि ,रविवार
विक्रम संवत २०८२
मोबाइल न. – 8757227201
ईमेल पता – mk65ktr@gmail.com