दोहा

दोहा
——–
मधु मास की पूर्णिमा, दिन था मंगलवार।
मेष लग्न अरु शुभ घड़ी, जन्मे पवन कुमार।।
राज कृपा मुझ पर करो, हे अतुलित रणधीर।
ज्ञान बुद्धि बल में निपुण, हरते सबकी पीर।।
~ राजकुमार पाल (राज) ✍🏻
(स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित)