चौपालपुर का चौपाल (कहानी संघर्ष से बर्बादी की)

चौपालपुर का चौपाल (कहानी संघर्ष से बर्बादी की) यह मेरे द्वारा लिखी जाने वाली अब तक के सबसे लंबी काल्पनिक कहानी होगी, जिनके सभी पात्र और किरदार सामाजिक आस-पड़ोस से उठाए जाएंगे। इस कहानी के माध्यम से हम आज समाज के बदलते परिदृश्य को आपके समक्ष रखने का प्रयास करेंगे।।।
~अभिलेश श्रीभारती (कहानीकार व लेखक)