क्षमता वह हैं जो आप करने में सक्षम हैं, प्रेरणा निर्धारित कर

क्षमता वह हैं जो आप करने में सक्षम हैं, प्रेरणा निर्धारित करती है कि आप क्या करते हैं, आपकी मनोवृत्ति निर्धारित करती हैं कि आप कितने अच्छे से काम करते हैं, अंतर्ज्ञान वह शक्ति हैं जो सत्य को अलग करती हैं और उसके सत्य होने के सही कारणों का तत्काल सुझाव देती हैं…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वप्रथम। अपनी क्षमता पहचाने अपने देश और धर्म के बारे मे विचार करे अपने महावीर योद्धा और स्वतंत्रता सेनानायको का अपमान सहन न करे। 800 वर्ष मुगल और 200 वर्ष अंग्रेजो के शासनकाल के बाद भी हम सनातनी बने हुए है ये सब उन महावीर, परम तेजस्वी, धर्म-परायण हमारे पूर्वजो के बलिदान का नतीजा हैं। उनके बलिदान को किसी भी मूर्ख और राजनैतिक महत्वकांक्षा के लालची व्यक्ति के शब्दो को सुनकर उसका अनुकरण ना करे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम्, भारत माता की जय 🚭‼️