Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

"उम्मीद की किरण" (Ray of Hope):

उम्मीद की किरण
उम्मीद की किरण आसमान को छू रही है, अंधकार के बादलों को छिड़क रही है। जीवन के गहरे दरिया में टिमटिमा रही है, निराशा की गाढ़ी रातों में सजग बही रही है।
उम्मीद की किरण बह रही है दिलों की धड़कन में, अँधेरे के घाटों में भी ज्योति की चमक बही रही है। मायूसी की बादलों को हर सुबह छिड़क रही है, आशा की परी रातों को सखी बनकर जगमगा रही है।
उम्मीद की किरण जीवन को नया रंग दे रही है, खुशियों के फूल खिला रही है दिल के बगीचे में। चिंता के घावों को मरहमा बना रही है, संघर्षों की धूल उठा रही है, सपनों को सजा रही है।
उम्मीद की किरण चलती जा रही है आगे, आवाज़ बनकर दिलों में बस जाती है। हर अवसर में नया आशीर्वाद बनकर बही जाती है, उम्मीद की किरण आज और हमेशा सदैव रहती है।

Loading...