इंसान
इंसान
जितना ज्यादा सामान रहेगा,
उतना इंसान परेशान रहेगा।
जितना कम सिर पर बोझ रहेगा
उतना हीं इंसान आराम से रहेगा।
इंसान की इच्छाएं होती है अनेक,
पर पूरी होती है उनमे कुछ हीं एक
जितनी इच्छाएं इंसान की कम रहेगी,
उतनी हीं शांति मस्तिष्क मे हीं रहेगी।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम