18— 🌸दवाब 🌸

18- 🌸-दवाब 🌸
जंगल की रीति- नीति यही है
कमज़ोर पर ताकत का राज हो
जो शक्तिशाली है वही राजा होगा
सब पर राज करेगा और मनमानी भी
ये दुनिया भी ऐसी बनती जा रही
जैसे जंगल राज चल रहा हो।
लेकिन क्यूँ? क्या वह जंगली है
क्या मनमाना राज काज चलेगा?
कोई कितना बड़ा बनना चाहेगा
कितना बड़ा पेट होगा उसका
क्या पशु की तरह निर्बल को खा कर?
सोयेगा जी भर कर?
क्या होगा कोई जो रोकेगा
रोक भी सकेगा कोई
या तिल तिल के पिसता रहेगा।
राज काज के जूते तले?
=====================