– कोरा कागज –
– कोरा कागज –
कोरे कागज सा दिल यह मेरा,
उस पर है सिर्फ तेरा ही नाम,
तेरे नाम से ही में हु दुनिया में मशहूर और,
तेरे नाम से ही हु दुनिया में बदनाम,
तेरे नाम का पहला अक्षर मेरे नाम के पहले अक्षर से मेल जब खाता है,
मुझको तो आता है मजा पर दुनिया को रास न आता है,
दुनिया पड़ी है मेरे पीछे क्या है उसका पूरा नाम,
जो गहलोत के कोरे कागज से दिल पर है अंकित,
भरत तू क्यों नही करता ऐलान,
कैसे बताऊं में इस दुनिया वालों को,
की जब तेरे नाम का ऐलान मेरे नाम के साथ हो जाएगा,
तब गहलोत दुनिया में या तो तेरे नाम से बदनाम ,
या फिर तेरे नाम से भरत मशहूर हो जाएगा,
कोरे कागज सा यह दिल यह मेरा,
उस पर है बस तेरा ही नाम,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान