वादा
वादा
चलो एक बार फिर हम दोनों ये वादा करते है
अब विश्वास एक दूजे से ज्यादा करते है
बहुत हो चुका ये खेल हार जीत का
अब सिलसिला शुरू मोहब्बत का करते है
चलो एक बार फिर वादा एक दूजे से करते है
काफी उतार चढ़ाव देखे है हमने
कभी देखी जमीन गमों की तो कभी खुशियों का आसमान देखा है हमने
चलो अब खुद की ख़ुशी को भी आगे रखते है
एक बार फिर ये वादा एक दूजे से करते है।
ना मैं कुछ पूछूंगी ना तुम चुप चाप रहना
आंखों में छुपे होंगे वो अहसास जो हमें है पढ़ना
बहुत हो गई बातें शब्दों की चलो अब खामोशी को भी पढ़ते है
एक बार फिर वादा एक दूजे से साथ निभाने का करते हैं।
रेखा खिंची ✍️