भाग्य एक ऐसी किताब है, जिसमें लिखा सब कुछ है, लेकिन पढ़ा, कु

भाग्य एक ऐसी किताब है, जिसमें लिखा सब कुछ है, लेकिन पढ़ा, कुछ भी नहीं जा सकता। भावनाएं ही तो हैं जो अपनो की नजदीकियों का एहसास कराती है वरना दूरी तो दोनों आंखों के बीच में भी होती है…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। मुस्कराते रहिए। चेहरे की मुस्कुराहट से सभी परेशानीया परेशान होकर भाग जाती है वरना चेहरे की परशानीया ही नई परेशानीयो को खोज लाती है। सदैव प्रभु का आभार करते रहे, संतोष का दामन थाम कर रखे, हस्ते रहे और हंसाते रहे। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️