नेता
जैसे ही हमारा पाला पड़ा…
एक कंत्री से !
फौरन हमने पूछ लिया…
रेल मंत्री से !!
हे कलयुग के
आधुनिक देव यमराज !
आखिर कब तक चलेगा आपका राज ?
देश में लगातार रेल गिर रही है !
और आपकी रेल व्यवस्था
आपके साथ दिल्ली घूम रही है !!
वे झट बोले… कविराज !
आखिर, आपको आज !!
रेल गिरने की पड़ी है !
कभी सोचा भी है कि
पूरे भारत की जनसंख्या
एक अरब में खड़ी है !!
वैसे भी रेल पटरी से
उतर जाएगी तो वापस
पटरी में आ जाएगी !
लेकिन, हमारी मुश्किल से
बनी सरकार पटरी से उतर गई तो
फिर वापस नहीं आ पाएगी !!
• विशाल शुक्ल