Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2024 · 2 min read

मुझे प्यार हुआ था

आंखों में हमने भी झांका था
हमने भी प्रीत लगाई थी
ख्वाब जैसा था कोई
जिसने हमसे अपनी पहचाना कराई थी

हर रोज़ किसी के बातों को सुनने की आदत थी
किसी की सलामती मेरी मांगी जाने वाली इबादत थी।

नजरो के फेर में हम भी फंसे थे
था कोई जिसके साथ हम भी हंसे थे

एक शख्स से कई मुद्दों पे इकरार हुआ था…
हा..मुझे प्यार हुआ था।

किसी के इंतजार में वक्त हमने भी गुजारा है
किसी के सौंदर्य को हमने तारीफो से संवारा है।

खुशियों का एक शबब हमसे भी कभी कभार रूठता था
एक मनमीत जिसमे मैं अपनी खुशियां ढूंढता था।

शाब्दातित सुकुन के पल हमने भी बटोरा अतीत में
गुनगुनाया है किसी का नाम हमने अपने दौर के गीत में।

था कोई जिसको हर खुशी देने को तैयार हुआ था…
हा… मुझे प्यार हुआ था।

चांद तारों की बातों को हमने भी स्वीकारा था
था कोई जिसको अपने रूह में उतारा था।

हादसा का नाम देती जिसे दुनिया उसका हम भी शिकार हुए थे
काल्पनिक किस्सो की कश्ती पे हम भी सवार हुए थे।

दूर होकर भी पास होने का एहसास हमे किसी ने कराया था
हमारे सिरहाने अपनी यादों का एक तकिया लगाया था

कभी किसी के लिए मुझे वफा का जुनून सवार हुआ था…
हा.. मुझे प्यार हुआ था।

दिल में बसा के देखा था हमने भी एक शख्स को
महसूस किया था हमने भी अपने अंदर किसी के अक्स को

किसी के झील भरी निगाहों में हमने भी तैरना सिखा था
अपनी दिल की वसीयत किसी और के नाम लिखा था।

था कोई जिसके खातिर दिल बेकरार हुआ था…
हा… मुझे प्यार हुआ था।

Loading...