पंजा
नदी में बस दुर्घटना
के बाद छाई वीरानी से !
हम भी पड़ गए हैरानी में !!
चर्चा थी…
कि नदी में डूबे लोग
रात्रि में हाथ दिखलाते है !
हमने नेताजी से पूछा…
आप इस विषय में
क्या बतलाते है ?
नेताजी बोले…
हर तरफ चुनावी दौर है !
चारो ओर इसका शोर है !!
ये अफवाह है…
कि लोग हाथ दिखाते है !
वे तो हमारे समर्थक है
इसीलिए पंजा दिखाते !!
• विशाल शुक्ल