– वो डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही होगी –
– वो डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही होगी –
मुझको पाने के लिए मेरे दिए मानदंडो को अपने में पिरो रही होगी,
सबको लेकर चलने की सबकी सुनने की,
सबका प्यार , आशीर्वाद पाने की,
अपने मन में पिरो रही होगी,
मुझे नही चाहिए कोई धन और दौलत ,
न ही ससुराल से किसी चीज की है मुझे आशा,
में अपने दम पर अपने गीतों, गजलों से,
सबके मन को जीतकर मनजीत बनकर ,
दुनिया में नाम करना चाहू,
उससे बस में इतना साथ चाहू,
वो मेरी हिम्मत बने कमजोरी नही,
मुझे संबल दे अगर में दुःखी हो जाऊ,
मुझे निर्बल न करे यही मेरी तमन्ना है उस रब से,
हम जब दोनों साथ में कही जाए,
प्रोफेसर या दोनों डॉक्टर कहलाए,
दुनिया में खूब मान – सम्मान पाए,
अपने और पराए इस बात से भले ही झल भुन जाए,
वो मेरे मापदंडों पर खरी उतरेगी ऐसा विश्वास है मुझे,
मुझसे अगर वो सच्चा प्यार करती होगी तो,
मुझे प्यार करने वाली मेरा कहना मान रही होगी,
वो डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही होगी,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र – 7742016184