Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2024 · 1 min read

अवधपुरी है आस लगाए

अवधपुरी है आस लगाए
रामलला में रमने को
विश्व खड़ा है पलक बिछाए
भाग सदी का बनने को।

जगमग होगा भारत सारा
राम अवध में आएंगे
सरयू तट पर लाखों दीपक
जगमग जग कर जाएंगे।
और चल पड़ी जल की धारा
चरणामृत रस बनने को।

अवधपुरी है आस लगाए
रामलला में रमने को
विश्व खड़ा है पलक बिछाए
भाग सदी का बनने को।

तड़प रही है अवध की माटी
रामचरण की धूल बने
रामबाग की कलियां सोचें
पुष्प माल का फूल बने
काले बादल उमड़ रहे हैं
अवध धाम बरसने को।

अवधपुरी है आस लगाए
रामलला में रमने को
विश्व खड़ा है पलक बिछाए
भाग सदी का बनने को।

~माधुरी महाकाश

Loading...