उम्मीद की अर्थी
उम्मीद की अर्थी पर सोया आदमी
तिल – तिल जल रहा है जीने को
जबरिया जरौनी का इंतजाम
उसके चहेतिया लोग कर रहें हैं
साँसों के फुल स्टाप की
शिनाख्त अब डागडर के भरोसे है
गंगा जल और तुलसी दल के
विषमांगी मिश्रन को
जबरिया चिम्मचिया दिया जा रहा है घघोले में
नाम बदलने की होंड़ लगी हुई है
कोई फ़लाने कह रहा है तो कोई लाश
लेटा आदमी नाउम्मीदी के दौर से गुजर कर
अंततोगत्वा मर – मुरा जाता है
और हो जाता है फ़लाने से लाश
आसानी से मर जाता पा जाता आकाश
अगर लगाया नहीं होता किसी से आस
-सिद्धार्थ गोरखपुरी