(बताओ कौनसी किताब लिखूं)
बताओ कौनसी किताब लिखूं
सितारों की महफिल में
सबसे अलग लगाती हो तुम
आंखों में लगी काजल और खुले बाल में लाजवाब लगती हो तुम
बताओ तुम पर कौन सी किताब लिखूं….
तुम पर कौनसी किताब लिखूं….
चांद से भी सुन्दर दिखती हो तुम
जब खिल खिलाकर हंसती हो तुम
भीड़ में तन्हाई जैसी लगती हो तुम
बताओ तुम पर कौनसी किताब लिखूं…
तुम पर कौनसी किताब लिखूं…
सुबह की चाय और तुम्हारा साथ होता
कहने को तो सब होते मेरे लेकिन
तुम न होती
बताओ कौनसी किताब लिखूं जिस पर
तुम हो और तुम्हारा नाम लिखूं
बताओ कौनसी किताब लिखूं…
कौनसी किताब लिखूं…