*मोटापा सबसे बुरा, मोटापा अभिशाप (कुंडलिया)*

मोटापा सबसे बुरा, मोटापा अभिशाप (कुंडलिया)
_________________________
मोटापा सबसे बुरा, मोटापा अभिशाप
जीवन का सबसे बड़ा, मोटापा है पाप
मोटापा है पाप, सदा आलस से आता
मोटा होता व्यक्ति, तेल ज्यादा जब खाता
कहते रवि कविराय, न छाए कभी बुढ़ापा
करें योग-व्यायाम, दूर हो यों मोटापा
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451