आस्था के फूल

किसने बोए
आस्था के बीज
कौन है जो
आस्था को रोप
गया
फिर पानी
किसी ने
ज्ञान की
टोटी का
किसी ने
अज्ञान की
टोटी का
आस्था का
पौधा पुष्पित
हो गया
पर ज्ञान के
पानी से
सिंचित पौधे
में फूल कम आए
और अज्ञान वाले
ने रिकॉर्ड तोड़ दिए
इतने फूल आए
शोध में पता चला
अज्ञान के पानी
के साथ
अंधविश्वास की
खाद मुफ़्त थी
और दिखावे
की मिट्टी
में उसे रोपा
गया था।