Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jan 2023 · 1 min read

मकर संक्रांति

सूर्य शनि की राशि में
जाये मिटा के सारे बैर ।
दान पुण्य तीर्थ करो
जीवन में हो खैर ।

14 जनवरी शुभ दिवस,
पौष माह दे शांति।
सबको मंगलकारी होवे,
पर्व मकर संक्रांति ।

यूपी खिचड़ी कहत है,
विहू कहे आसाम ।
दक्षिण पोंगल, उड़े कनकैया,
उत्सव मने तमाम ।

पंजाब लोहड़ी कहे,
गुजरात में उत्तरायण।
प्रेम पूर्वक पूजा करिए,
हो प्रसन्न नारायण ।

उत्तराखण्ड उत्तरायणी
महाराष्ट्र में खिचड़ी।
नीलगगन रंग विरंगी
कई पतंगे उड़ी।

गढ़वाल और नेपाल भी
इसको कहते खिचड़ी ।
हरिद्वार में जाए कर,
राम नाम उचरी ।

नाम अनेक पर राम एक हैं,
सबका एक मुरारी।
संक्रांति पर मेरी शुभेच्छा,
होवे मंगलकारी।

– सतीश सृजन,

Loading...