सूरज जैसा बनना है

सूरज जैसा बनना है
इसलिए जलना है
बहुत कुछ पाना है
इसलिए चलना है
रहो म पड़े जख्मों को
हर बार गले लगाया हैं
इसलिए बहुत कुछ पाया है
सूरज जैसा बनना है
इसलिए जलना है
मिली नहीं है मंजिल
लाखों कठिनाइयां आएंगी
हर कठिनाई पर कर जाएंगे
चुनौतियों का सामना हर बात करना है
सूरज जैसा बनना है
इसलिए जलना है