Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 May 2024 · 1 min read

अगीत कविता : मै क्या हूँ??

【 18—- मैं क्या हूं 】
मैं
क्या हूं
कुछ बातों की
लक्ष्मण रेखा ?
जीवन को सुखमय बनाने वाली
कोई सुविधा?
बावर्ची ?
घर की केयर टेकर ?
हर चीज का हिसाब को
एक डायरी ?
बच्चों की आया ?
पति की पत्नी ?
प्रेमिका ?
या फिर निरी रखैल ?
जो चिंतित हो उठता है
मेरे गर्भवती होने पर
और
जारी कर देता है
एक फतवा
गर्भपात का
बिना मेरी पीड़ा जाने
ले कर
नीरा एकतरफा
निर्णय
किसी तानाशाह
की तरह ।।

सुशीला जोशी, विद्योत्तमा
9719260777

Loading...