122 122 122 122

122 122 122 122
मिलो मौत से दिल लगाने से पहले
हुआ कुछ नही चोट खाने से पहले
$
मिजाजो में तल्ख़ी दिखाई गई है
मुहब्बत हक़ीक़त बताने से पहले
$
नही है खबर हाल क्या है यहाँ पर
हमी जानते सब जमाने से पहले
$
रखा तोड़ के मुझको अपनी ही जिद में
पता तीर चलता निशाने से पहले
$
किसे है पड़ी आग को अब बुझा दे
हवा को जुटे आजमाने से पहले
$
है तक़दीर का मिल रहेगा तुझे भी
मुझे लोग ह़ाजिर हटाने से पहले
$
सबब मै दिया तल अँधेरे का जानू
मै ज़लता रहूँ हर ठिकाने से पहले
$
सुशील यादव दुर्ग (cg)
7000226712