आत्मविश्वास ही आपका सच्चा साथी और हर स्थिति में आपको संभालने

आत्मविश्वास ही आपका सच्चा साथी और हर स्थिति में आपको संभालने वाला है। आत्मविश्वास आपकी संपूर्ण उर्जा एवं चेतना को एकत्रित करके लक्ष्य की दिशा में लगाता है। लक्ष्य जितना बड़ा होगा उसकी प्राप्ति का मार्ग भी उतना जटिल एवं लंबा होगा व उस मार्ग में बाधायें भी उतनी ही अधिक आयेंगी। एक क्षण के लिए भी निराशा आयी, बस वहीं से लक्ष्य कठिन और दूर होता चला जायेगा…🙏🪷🏃🏻♂️ मतदान अवश्य करे। चुनाव क्षेत्र को युद्ध क्षेत्र समझना होगा, हर मतदाता को योद्धा। घर का मोह भी तोड़ना होगा, हर वोट की कीमत पहचाननी होगी। जागो वोटर जागो, भारत का भविष्य सवारो। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय🚭‼️