लोकतंत्र
राजा न होगा
रानी न होगी
ज़ुल्मत की कोई
निशानी न होगी…
(१)
मेहनतकश अवाम
चलाएंगे देश
लूट और मार की
कहानी न होगी…
(२)
हम होंगे अपनी
क़िस्मत के मालिक
किसी की कहीं
गुलामी न होगी…
(३)
भरे बाज़ार में
गैरतें न बिकेंगी
जमीरों की भी
नीलामी न होगी…
#lyricist
Shekhar Chandra Mitra
#RepublicDay #Constitution
#liberty #equalityforall #हक
#बराबरी #आजादी #गणतंत्र_दिवस