बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
पढ़ेंगी बेटियां
बढ़ेंगी बेटियां
उच्च शिखरों पर
चढ़ेंगी बेटियां…
(१)
इस मनुवाद,
सामंतवाद और
पितृसत्ता से
लड़ेंगी बेटियां…
(२)
कलम को एक
औजार बनाकर
अपने आपको
गढ़ेगी बेटियां…
(३)
रोक-टोक हो
या बदनामी
किसी से नहीं
डरेंगी बेटियां…
(४)
गीत, ख़ुशबू
और रोशनी से
अपने देश को
भरेंगी बेटियां…
(५)
अब जात-धरम
के लफड़ों में
हरगिज़ नहीं
पड़ेंगी बेटियां…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#lyricist #feminist #हक़
#educationforall #रिबेल
#बेटी_पढाओ_बेटी_बचाओ
#girlseducation #नारीवाद