राम

जहाँ सरयू किनारा है
राम का द्वारा है
नगरी जो अयोध्या सी
राम बड़ा प्यारा है
मनमोहक सी छवि प्यारी
सबके मन को लगती न्यारी
अद्धभुत अलौकिक
नजारा है
सौम्य है मुस्कान उनकी
दृश्य मोहक और प्यारा है
जहाँ सरयू किनारा है
राम का द्वारा है
नगरी जो अयोध्या सी
राम बड़ा प्यारा है
ममता रानी
रामगढ़,दुमका,
झारखंड