यह नशा बहुत दुखदायी है

कितने घर में आग लगाई
यह नशा बहुत दुखदायी
सेहत खराब हो जाता है
जीवन अजाब हो जाता है
और नहीं तो जग हंसाई है
यह नशा बहुत दुखदायी है
बिक जाती है खेती बारी
मार डालती है लाचारी
जवानी से करती बेवफाई है
यह नशा बहुत दुखदायी है
घर परिवार बिखर जाता है
ताने सुनता जिधर जाता है
ये जिंदगी मुश्किल से पाई है
यह नशा बहुत दुखदायी है
नूर फातिमा खातून “नूरी”
जिला -कुशीनगर