” संगीन “

” संगीन ”
सूलियों से गुजरना पड़ा,
हमको किस्तों में मरना पड़ा।
हालात इतने संगीन थे,
खून लफ्जों में भरना पड़ा।
एक वादा था जिसके लिए,
रास्ते में हमको ठहरना पड़ा।
बारिशों की दुआएँ भी की,
मगर घर की छत से डरना पड़ा।
” संगीन ”
सूलियों से गुजरना पड़ा,
हमको किस्तों में मरना पड़ा।
हालात इतने संगीन थे,
खून लफ्जों में भरना पड़ा।
एक वादा था जिसके लिए,
रास्ते में हमको ठहरना पड़ा।
बारिशों की दुआएँ भी की,
मगर घर की छत से डरना पड़ा।