खुली किताब

मैं ऐसी खुली किताब
अनपढ़ जिसे पढ़ ले,
लेकिन मजबूर हैं हम
पर गुनाहगार नहीं हैं।
एक बच्चा भी कहता है
कि अब बनो घोड़ा,
हम शौक से कहते हैं
कि कोई इंकार नहीं है।
मैं ऐसी खुली किताब
अनपढ़ जिसे पढ़ ले,
लेकिन मजबूर हैं हम
पर गुनाहगार नहीं हैं।
एक बच्चा भी कहता है
कि अब बनो घोड़ा,
हम शौक से कहते हैं
कि कोई इंकार नहीं है।